/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/26/assam-71.jpg)
गणतंत्र दिवस पर असम में चार बम धमाके( Photo Credit : ANI)
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर असम (Assam) के ऊपरी हिस्से में चार बम धमाकों की खबर है. जानकारी के मुताबिक दो धमाके डिब्रूगढ़, एक सोनारी और एक अन्य दुलियाजन में पुलिस थाने के पास हुए. अभी हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Assam: An explosion has taken place at a shop near NH 37 at Graham Bazaar in Dibrugarh. Police and other officers have reached the spot. More details awaited. https://t.co/7v6gghmBVtpic.twitter.com/2SrLpcwgxA
— ANI (@ANI) January 26, 2020
असम के डिब्रूगढ़ में बम धमाका राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर एक दुकान के पास हुआ. घटना के बाद मौके पर सुरक्षाबलों ने पहुंच इलाके के अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने बताया, 'हमें डिब्रूगढ़ में धमाकों की सूचना मिली है. इस मामले में जांच की शुरुआत कर दी गई है और पता लगाया जा रहा है कि इसमें किसका हाथ है.'
गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश में हाईअलर्ट है. सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि धमाकों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है लेकिन धमाके वाले इलाके को सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके के घेर लिया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us