logo-image

पीएम मोदी के विजन और मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों के मुरीद बराक ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत दौरे पर है। ओबामा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Updated on: 01 Dec 2017, 08:27 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरगामी विज़न की तारीफ की है। इसके साथ ही बराक ओबामा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आर्थिक नीतियों की भी तारीफ की और दोनों को अच्छा दोस्त बताया।

ओबामा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के पास देश के लिए दूरदृष्टि है और इसी के तहत वो नौकरशाही का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।

साथ ही अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ने पेरिस जलवायु समझौते के दौरान मोदी की प्रमुख भागीदार को लेकर भी सराहना की। 

ओबामा ने कहा, 'मैं उन्हें (पीएम मोदी) पसंद करता हूं। मेरा मानना है कि उनके पास देश के लिए दूरदृष्टि है। वह नौकरशाही का आधुनिकीकरण कर रहे हैं।'

और पढ़ें: यूपी निकाय चुनावः योगी ने बोला कांग्रेस पर हमला, कहा- गुजरात की बात करने वाले अमेठी भी नहीं बचा पाए

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2008 के वित्तीय संकट के दुष्परिणामों से निपटने में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदानों की भी तारीफ की।

ओबामा ने कहा, 'मनमोहन सिंह हमारे मुख्य भागीदार थे, जब हम वित्तीय मंदी (2008) के दौरान काम कर रहे थे।'

ओबामा ने कहा, 'मनमोहन सिंह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। आप मनमोहन सिंह के अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने के कदमों को देख सकते हैं, यह आधुनिक भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव थे।'

बता दें कि राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए करीब 300 युवाओं से सीधा संवाद कर रहे थे। 

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें