logo-image

कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले अध्यापकों को बर्खास्त कर देना चाहिए - पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस

कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले अध्यापकों को बर्खास्त कर देना चाहिए - पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस

Updated on: 01 Dec 2021, 05:10 PM

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने केरल में कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल केरल में इस तरह की चीजों को कतई बढ़ावा नहीं देना चाहिए।

आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए धार्मिक मान्यताओं का तर्क देना सही नहीं है, क्योंकि केरल में 100 प्रतिशत पोलियो वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड रहा है।

आईएएनएस से बात करते हुए केजे अल्फोंस ने कहा कि कोविड वैक्सीन नहीं लगवाने वाले शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना चाहिए, क्योंकि यह सिर्फ उनके जीवन का नहीं बल्कि अन्य लोगों और खासकर बच्चों को कोविड जैसी महामारी से बचाने का मसला है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.