बिहार : पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद का निधन, नीतीश ने जताया शोक

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद का सोमवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे.

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद का सोमवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बिहार : पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद का निधन, नीतीश ने जताया शोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयनारायण निषाद का निधन

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जयनारायण प्रसाद निषाद का सोमवार की सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर के बाद बिहार में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निषाद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. निषाद के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि दिल्ली के मैक्स अस्पताल में सोमवार को निषाद ने अंतिम सांस ली. कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार हाजीपुर में गंगा तट पर मंगलवार को किया जाएगा.

Advertisment

बिहार के हाजीपुर के रहने वाले निषाद पांच बार लोकसभा सदस्य चुने गए तथा 1996 से 1998 तक केंद्रीय राज्य मंत्री रहे. 

निषाद के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए उन्हें राजनीति में अपनी सुचिता और सरल हृदय के लिए जाने जाना वाला व्यक्ति बताया. 

नीतीश ने कहा कि उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि कैप्टन निषाद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न होगा. 

और पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को भ्रष्टाचार मामले में 7 साल की जेल

उनके निधन पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और जीतन राम मांझी तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी शोक व्यक्त किया है. 

Source : News Nation Bureau

पीएम नरेंद्र मोदी Patna News बिहार Bihar Nitish Kumar captain jai narayan prasad nishad नीतीश कुमार जयनारायण निषाद PM Narendra Modi Jai Narayan Nishad Nishad
Advertisment