logo-image

बीसीसीआई ने पूर्व स्पिन गेंदबाज सुनील सुब्रमण्यम को बनाया टीम इंडिया का मैनेजर

तमिलनाडु के पूर्व स्पिन गेंदबाज सुनील सुब्रमण्यम को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया है।

Updated on: 28 Jul 2017, 09:53 PM

highlights

  • सुनील सुब्रमण्यम बने टीम इंडिया के मैनेजर
  • तमिलनाडु के पूर्व स्पिन गेंदबाज हैं सुनील सुब्रमण्यम

नई दिल्ली:

तमिलनाडु के पूर्व स्पिन गेंदबाज सुनील सुब्रमण्यम को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया है। सुनील सुब्रमण्यम का बतौर मैनेजर कार्यकाल एक साल को होगा।

3 अगस्त से श्रीलंका में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से सुब्रमण्यम अपना कार्यभार संभाल लेंगे। भारत में क्रिकेट को नियंत्रित करने वाली बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, 'प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर सुनील रहे सुनील सुब्रमण्यम को टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किया है।'

खासबात ये है कि सुनील सुब्रमण्यम टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के कोच भी रहे हैं। सुनील सुब्रमण्यम ने असम और तमिलनाडु के लिए 74 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 285 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा, सुब्रह्मण्यम के पास 16 साल से अधिक समय तक सार्वजनिक और निजी संगठनों में प्रबंधन और प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने का अनुभव है। 

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने जीता विश्वासमत, नाराज़ तेजस्वी ने जमकर निकाली भड़ास

 सुब्रमण्यम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1096 रन भी बनाए थे। अरमान मलिक ने कहा प्रकाश भट्ट को इंडिया A और शंकर सैनी को इंडिया अंडर 19 का मैनेजर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात