पूर्व मुख्य न्यायाधीश दत्तू ने कॉलेजियम सिस्टम की तारीफ की, कहा- इसमें जजों को पता होता है किसकी हो रही है नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू ने कहा है कि जजों की नियुक्ति के लिये बीस साल पुराना कॉलेजियम सिस्टम ही बेहतर है।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू ने कहा है कि जजों की नियुक्ति के लिये बीस साल पुराना कॉलेजियम सिस्टम ही बेहतर है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पूर्व मुख्य न्यायाधीश दत्तू ने कॉलेजियम सिस्टम की तारीफ की, कहा- इसमें जजों को पता होता है किसकी हो रही है नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू ने कहा है कि जजों की नियुक्ति के लिये बीस साल पुराना कॉलेजियम सिस्टम ही बेहतर है।

Advertisment

सीआईआई और एनएचआरसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एच एल दत्तू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जजों द्वारा जजों की नियुक्ति की ये बेहतर प्रक्रिया है।"

पारदर्शी न माने जाने वाले कॉलेजियम सिस्टम में जजों को पता होता था कि वो किसे नियुक्त कर रहे हैं।

दत्तू ने कहा कि जिस तरह से मीडिया संस्थानों में एक संपादक जानता है कि वो किसे नियुक्त कर रहा है, बिलकुल उसी तरह से इस सिस्टम में जजों को मालूम होता है ककि वो किसे नियुक्त कर रहे हैं।

कॉलेजियम सिस्टम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में जजों का एक समूह जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव देता है।

केंद्र सरकार ने संविधान में संशोधन करके नेशनल ज्युडीशियल अप्वाइंटमेंट्स कमीशन का गठन किया। सरकार की दलील थी कि कॉलेजियम सिस्टम में जजों का ही वर्चस्व रहता है।

सरकार ने 2014 में संविधान में संशोधन कर एनजेएसी का गठन किया और 2015 में ये प्रभावी हुआ।

यह भी पढ़ें: अखिलेश पर इशारों-इशारों में फिर बोले शिवपाल, कहा- 'बड़े लोगों ने कराया लाठीचार्ज, 11 मार्च के बाद पता चलेगा कि साजिश के पीछ कौन था'

अखिलेश बोले समाजवादी पार्टी में झगड़ा न होता तो कांग्रेस से हाथ न मिलाना पड़ता

ललित मोदी और विजय माल्या को भारत लाने के लिए ED जारी कर सकती है लेटर रोगेटरी

Source : News Nation Bureau

HL Dattu Supreme Court
Advertisment