/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/14/79-rangrajan.jpg)
500 और 1000 के पुराने नोट पर सरकार के पाबंदी लगाने के बाद रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन ने कहा है कि सरकार के फैसले से काले धन पर पाबंदी तो जरूर लगी है लेकिन अगर ऐसे ही हालात लंबे समय तक रहे तो इससे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।
The retail sector will be hurt if the process of #DeMonetisation continues for a longer time, it will impact the economy: C Rangarajan
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
सी रंगराजन ने कहा कि सरकार के अचानक लिए फैसले से थोड़ी दिक्कतें तो होगीं ही लेकिन अगले कुछ दिनों में इन दिक्कतों से निजात मिल जाने की भी उम्मीद है। रंगराजन ने फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि फैसले से जो एक अच्छी चीज बाहर निकल कर आ रही है वो ये है कि लोग अब कैश के अलावा दूसरे माध्यमों से भी लेन देन कर रहे हैं जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
Good thing that ppl now thinking of transacting in other forms than currency,if it catches on then its a big change: C Rangarajan,ex-RBI Gov pic.twitter.com/cB9XA3XcQ0
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
सी रंग राजन का मानना है कि नए नोट के बाजार में आ जाने से काले धन और बेहिसाब संपत्ति में कमी जरूर आएगी। सी रंगराजन साल 1992 से 1997 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर थे।