आईपीएस अधिकारी और पंजाब पुलिस के पूर्व प्रमुख दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
1987 बैच के एक अधिकारी, गुप्ता ने योगेश चंद्र मोदी का स्थान लिया और 31 मार्च, 2024 तक प्रमुख सुरक्षा एजेंसी का नेतृत्व करेंगे।
गुप्ता, जो दो साल सात महीने तक पंजाब पुलिस में रहे, वर्तमान में पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष के रूप में तैनात थे। वह केंद्र में पदस्थापन की मांग कर रहे थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS