Parkash Singh Badal Funeral: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंचतत्व में विलीन, बेटे सुखबीर बादल ने दी मुखाग्नि

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
badal fu

प्रकाश सिंह बादल( Photo Credit : फाइल फोटो)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. बेटे सुखबीर सिंह बादल ने मुखाग्नि दी. मुखाग्नि से पहले सुखबीर बादल पिता के शव से लिपटकर रोने लगे. प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार में पुलिस की स्पेशल टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी.दरअसल, पैतृक गांव में किन्नुओं के बाग वाले खेत में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल, समेत कई दिग्गज शामिल हुए. 

Advertisment

 95 साल के वरिष्ठ नेता और अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल का 25 अप्रैल की रात निधन हो गया था. 18 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था.  सांस में दिक्कत होने के बाद प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने PM Modi पर की विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने दिया ये जवाब

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
मंगलवार की रात प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद अगले दिन यानी बुधवार को पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित अकाली दल के कार्यालय में रखा गया था. 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचकर अंतिम दर्शन किया और  श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्‌टल, सुनील जाखड़ समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. 

बादल पंजाब के पांच के मुख्यमंत्री रहे
प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे. लंबी विधानसभा सीट से लगातार 10 बार उन्होंने चुनाव जीता था. 2022 में भी वह चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि, उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ा था. उनकी आखिरी इच्छा थी कि वह लंबी विधानसभा सीट से 11वीं बार चुनाव जीत कर पंजाब विधानसभा पहुंचे, लेकिन उनकी आखिरी इच्छा पूरी नहीं हो सकी. 

Parkash Singh Badal Parkash Singh Badal dies Parkash Singh Badal passes away at 95 parkash singh badal news parkash singh badal updates
      
Advertisment