राजीव गांधी ने सोनिया के लिए नैपकिन पेपर पर लिखी थी कविता, यहां हुई थी पहली मुलाकात, देखें Rare Pics

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी की आज 74वीं जयंती है। 21 मई 1991 की रात 10 बजकर 21 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
राजीव गांधी ने सोनिया के लिए नैपकिन पेपर पर लिखी थी कविता, यहां हुई थी पहली मुलाकात, देखें Rare Pics

राजीव गांधी और सोनिया गांधी (फोट: @NindaTurtles)

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज 74वीं जयंती है। 21 मई 1991 की रात 10 बजकर 21 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। करीब 30 साल की एक महिला हाथों में माला लेकर राजीव गांधी की तरफ बढ़ी। जैसे ही वह पैर छूने के लिए झुकी, एक तेज धमाका हुआ। थोड़ी देर तक वहां मौजूद लोगों के कान सन्न रह गए थे और जब धुआं छटा तो वहां का दृश्य देख उनके होश उड़ गए थे।

Advertisment

इंदिरा गांधी के प्रधान सचिव रहे पीसी एलेक्जेंडर ने किताब 'माई डेज विद इंदिरा गांधी' में लिखा है कि इंदिरा गांधी की हत्या के कुछ घंटों बाद उन्होंने ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट के गलियारे में सोनिया और राजीव को लड़ते हुए देखा था।

राजीव ने सोनिया को बताया कि पार्टी चाहती है कि वह प्रधानमंत्री पद की शपथ लें। सोनिया ने ऐसा करने से मना किया। उन्होंने कहा कि वो तुम्हें मार डालेंगे। इस पर राजीव का जवाब था, 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं है। मैं वैसे भी मारा जाऊंगा।' ठीक 7 साल बाद यह बात सच साबित हुई थी।

ये भी पढ़ें: Rajiv Gandhi Birth anniversary: जब राजीव ने कहा-चाहे जो भी हो मैं मारा ही जाऊंगा

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Former Prime Minister congress Rajiv Gandhi Sonia Gandhi
      
Advertisment