/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/01/67-hddevegowda.jpg)
जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (Source- Getty Images)
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा बंगलुरु में कावेरी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में अनिश्चितकाल की हड़ताल पर बैठ गए हैं। देवगौड़ा विधानसभा परिसर के गांधी स्मारक के पास अपने समर्थकों के साथ बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 1 से 6 तारीख तक कावेरी नदी का 6 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ने का आख़िरी आदेश दिया है। जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस उदय यू ललित की बेंच ने कहा कि राज्य होने के बावजूद कर्नाटक उसके आदेश की अवहेलना करके ऐसी स्थिति पैदा कर रहा है, जिससे कानून के शासन को धक्का पहुंच रहा है।
हमने अपने आदेश पर अमल के लिए कठोर कार्रवाई की दिशा में कदम उठा लिए होते, लेकिन कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड को हमने निर्देश दिया है कि पहले वह वस्तुस्थिति का अध्ययन करे और रिपोर्ट पेश करे।
Bengaluru: Former PM HD Deve Gowda sits on a indefinite hunger strike against SC's order near Gandhi statue in Vidhana Soudha #CauveryIssuepic.twitter.com/stCCQCIZk5
— ANI (@ANI_news) October 1, 2016