अटल बिहारी वाजपेयी के 5 चर्चित कोट, 'दोस्‍त बदल सकते हैं पड़ोसी नहीं'

एक बार पाकिस्तान के संदर्भ में अटल ने कहा था कि 'हम लोग अपने दोस्त बदल सकते है पर पड़ोसी नहीं बदल सकते'।

एक बार पाकिस्तान के संदर्भ में अटल ने कहा था कि 'हम लोग अपने दोस्त बदल सकते है पर पड़ोसी नहीं बदल सकते'।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
अटल बिहारी वाजपेयी के 5 चर्चित कोट, 'दोस्‍त बदल सकते हैं पड़ोसी नहीं'

अटल बिहारी वाजपेयी का फेमस कोट

अटल बिहारी वाजपेयी हालांकि कभी भी कड़ी बातें नहीं करते थे। बोलने की सादगी उनकी खासियत थी, लेकिन सही बात कहने से वह कभी नहीं चूकते थे। देश के परमाणु ताकत बनने के बाद उन्‍होंने पाकिस्‍तान को समझाते हुए कहा था कि दोस्‍त बदले जा सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। लोकतंत्र के बारे में उनकी राय थी कि दो मूर्ख लोग मिलकर एक ताकतवर इंसान को हरा सकते हैं। पेश हैं उनके 5 फेमस कोट।

Advertisment

एक बार पाकिस्तान के संदर्भ में अटल ने कहा था कि 'हम लोग अपने दोस्त बदल सकते है पर पड़ोसी नहीं बदल सकते'। जो लोग यह सोचते है कि हम कब पाकिस्तान से बात या समझौता करेंगे, तो मैं बस उनको यही कहना चाहूंगा कि पिछले 55 वर्षों से सिर्फ भारत ही पाकिस्तान से बात करने की कोशिश कर रहा है। हमारे पास जो भी परमाणु हथियार है वह किसी परमाणु हमले को खत्म करने के लिए है ना कि किसी देश पर छोड़ने के लिए।

उनके पांच फेमस कोट जो देश की राजनीति के इतिहास में अमर हो गए है। 

और पढ़े : अटल बिहारी वाजपेयी की 5 फेमस कविताएं, विरोधी भी थे उनकी प्रतिभा के कायल

2. लोकतंत्र एक ऐसी जगह है जहां दो मूर्ख मिलकर एक ताकतवर इंसान को हरा देते हैं।

publive-image

3. इतिहास में हुई भूल के लिए आज किसी से बदला लेने का समय नहीं है, लेकिन उस भूल को ठीक करने का सवाल है।

publive-image

4. मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया, इरादे लेकर आया हूं।

publive-image

5. मेरे पास ना दादा की दौलत है और ना बाप की। मेरे पास मेरी मां का आशीर्वाद है।publive-image

Source : News Nation Bureau

right thing simplicity PAK की बड़ी साजिश Atal Bihari Vajpayee country Democracy Nuclear Power neighbors pakistan Famous Coats foolish people
Advertisment