/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/30/15-shivshankermenon.jpg)
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन (फाइल फोटो)
भारत के पूर्व विदेश सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत बंद करने या जारी रखने से आतंकवाद नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ चल सकते है।
शिवशंकर मेनन ने यह बयान तब दिया, जब पाकिस्तान ने अगले महीने इंदौर में होने वाले साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में भाग लेने के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। पाक को यह निमंत्रण भारतीय संसद और अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) ने दिया था।
ये भी पढ़ें: पूर्व NSA शिव शंकर मेनन ने कहा- नोटबंदी से आतंकवाद पर नहीं लगेगी लगाम (Video)
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह गलत विकल्प होगा। अगर आप बातचीत बंद करेंगे, तो क्या आतंकवाद रुकेगा? नहीं, अगर आप बातचीत जारी रखेंगे, तो क्या आतंकवाद को रोक सकेंगे? नहीं! मुझे लगता है कि आप तभी बातचीत करें, जब आपको इसमें रूचि हो। यह आपकी रूचि पर निर्भर करता है।'
मेनन ने आगे कहा, 'सिर्फ बातचीत करने से सभी परेशानियां दूर नहीं हो सकती हैं। इन दिक्कतों को अलग से भी खत्म करना होगा। आप बातचीत जारी रखकर भी आतंकवाद का विरोध कर सकते हैं। यह कभी भी बहुत बड़ी समस्या नहीं रही है।'
ये भी पढ़ें: मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान सरकार ने किया नजरबंद
Source : News Nation Bureau