हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को यहां के क्षेत्रीय अस्पताल जाकर पूर्व दूरसंचार मंत्री सुख राम का हालचाल जाना, जिन्हें एक दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक आया था।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने बेहतर इलाज के लिए सुखराम को दिल्ली ले जाने के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर मुहैया कराया।
उन्होंने पूर्व दूरसंचार मंत्री के इलाज के संबंध में एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया से भी व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS