logo-image

पूर्व मंत्री ने जेकेपीएम से दिया इस्तीफा

पूर्व मंत्री ने जेकेपीएम से दिया इस्तीफा

Updated on: 25 Sep 2021, 06:40 PM

श्रीनगर:

पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष ने शनिवार को पार्टी के अध्यक्ष पद और इसकी मूल सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार में पूर्व मंत्री जावेद मुस्तफा मीर ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने जेकेपीएम अध्यक्ष और इसके मूल सदस्य के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है।

मीर ने जेकेपीएम के अध्यक्ष के रूप में उस समय पदभार संभाला था, जब इसके संस्थापक पूर्व नौकरशाह शाह फैसल ने अगस्त 2020 में राजनीति छोड़ दी थी।

शाह फैसल द्वारा बहुत जोरशोर से गठित, जिन्होंने इसके गठन के लिए आईएएस अधिकारी जैसा प्रतिष्ठित करियर छोड़ दिया था, जेकेपीएम की कल्पना ईमानदार लोगों की पार्टी के रूप में की गई थी, जो जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक व्यवस्था में जवाबदेही वापस ला सकें।

मीर ने पीडीपी छोड़ दी थी और बाद में शाह फैसल की पार्टी में शामिल होने का फैसला किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.