logo-image

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल से कहा, 'इस्तीफा दो नहीं तो कॉलर पकड़ कर कुर्सी से घसीट कर ले जाउंगा तिहाड़ जेल'

अनशन के पांचवे दिन दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई संगीन आरोप लगाए

Updated on: 14 May 2017, 02:12 PM

नई दिल्ली:

अनशन के पांचवें दिन दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई संगीन आरोप लगाए। हवाला, नकली कंपनी के जरिए कालेधन को सफेद करने, चंदे की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाने जैसे आरोपों को सिद्ध करने के लिए कपिल मिश्रा ने कई दस्तावेज भी दिखाए।

इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के बाद कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को आज शाम तक सीएम पद से इस्तीफा देने का अल्टीमेटम भी दिया। इस्तीफा नहीं देने पर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को तिहाड़ जेल तक घसीट कर ले जाने का दावा भी किया।

जानिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कपिल मिश्रा के 10 बड़े संगीन आरोप जिसका केजरीवाल को देना चाहिए जवाब

1. कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल पर चंदे को लेकर चुनाव आयोग को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया।
2. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि '2013-14 में आम आदमी पार्टी के खाते में 45 करोड़ 74 लाख 6 हजार 911 रुपये थे लेकिन पार्टी ने चुनाव आयोग को 9 करोड़ 42 लाख 25 हजार 475 रुपये की जानकारी दी। वहीं मिश्रा के आरोपों के मुताबिक 2014-15 में पार्टी के बैंक खातों में 65 करोड़ 52 लाख 40 हजार और 752 करोड़ रुपये थे लेकिन आयोग को महज 32 करोड़ 46 लाख 16 हजार 662 रुपये की जानकारी दी गई।'
3. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि ज्यादातर फर्जी कंपनियों ने एक्सिस बैंक के जरिए पार्टी को काला धन दिया। मिश्रा के मुताबिक, 'ये वही बैंक शाखा है जिसपर नोटबंदी के दौरान कालेधन को सफेद करने का आरोप लगा था।'
4. कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर कई फर्जी कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद करने का भी आरोप लगाया। मिश्रा के आरोपों के मुताबिक, '4 फर्जी कंपनियों के डायरेक्टर का पता एक ही था।'
5. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि 'फर्जी कंपनियों के जरिए केजरीवाल ने दो करोड़ का चंदा लिया था। इसकी जांच भी आयकर विभाग कर रहा है। कपिल मिश्रा ने आरोपों के मुताबिक ये फर्जी कंपनिया केजरीवाल के करीबियों की है।'
6. कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया, 'केजरीवाल और उनके करीबियों ने मिलकर कालेधन को सफेद करने का काम किया है।'
7. कपिल मिश्रा के आरोपों के मुताबिक, 'इन फर्जी कंपनियों को आम आदमी पार्टी के नेता शिवचरण गोयल हैंडल करते थे जो कि केजरीवाल के बेहद करीबी हैं।'
8. कपिल मिश्रा ने पार्टी को फर्जी कंपनियों से मिले चंदे का चेक दिखाते हुए बेहोश हो गए। मिश्रा को राम मनोहर लाहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
9. केजरीवाल ने दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के बाद कहा अब तो ये स्पष्ट है केजरीवाल भ्रष्ट है
10. कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, अगर आज शाम तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें कुर्सी से घसीटते हुए तिहाड़ जेल लेकर जाउंगा।

ये भी पढें: कपिल मिश्रा का आरोप: फर्जी कंपनियां बनाकर AAP ने काले धन को सफेद किया, चंदे की रकम में की गई हेरा-फेरी

कपिल मिश्रा को फिलहाल राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। हालांकि कपिल मिश्रा के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है और कहा है कि कपिल मिश्रा वही भाषा बोल रहे हैं जो बीजेपी बोलती है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पार्टी को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: कपिल मिश्रा का आरोप, नोटबंदी के दौरान काले धन को सफेद कर रही थी AAP, केजरीवाल के करीबी नेताओं की कंपनियों से हुआ पूरा खेल

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन तोड़ा सीजफायर, राजौरी में हो रही है भारी गोलीबारी