महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और BJP के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र  (Maharashtra) के पूर्व सीएम और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस  (Devendra Fadnavis) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

महाराष्ट्र  (Maharashtra) के पूर्व सीएम और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस  (Devendra Fadnavis) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Devendra Fadnavis

देवेन्द्र फडणवीस( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र  (Maharashtra) के पूर्व सीएम और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस  (Devendra Fadnavis) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर दवा और उपचार ले रहा हूं.' लिखा कि - 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे Covid19 टेस्ट करवाएं. सभी लोग ध्यान रखें.'

Advertisment

बता दें कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावा शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बिहार में 28 अक्टूबर को पहले फेस की वोटिंग होनी है. इससे पहले बीजेपी के चुनाव प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से बीजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Devendra fadnavis Bihar Elections 2020 Devendra Fadnavis Corona Positive देवेन्द्र फडणवीस देवेन्द्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव
Advertisment