logo-image

कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन फिलहाल भाजपा नहीं छोड़ रहे : मुकुल राय

बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि चटर्जी और बनर्जी की सोमवार रात को नयी दिल्ली में राय के साथ लंबी बैठक हुई थी.

Updated on: 03 Sep 2019, 10:32 PM

नई दिल्‍ली:

 भाजपा में शामिल होने के कुछ ही हफ्ते बाद पार्टी छोड़ने की इच्छा प्रकट करने वाले कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी के बारे में पार्टी नेता मुकुल राय ने मंगलवार को कहा कि वह ‘फिलहाल पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं.’  चार बार तृणमूल कांग्रेस के विधायक रहे चटर्जी की निकट सहयोगी बैशाखी बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि ‘नियमित रूप से अपमानित होने’ के चलते वह भाजपा से निकल जाना चाहते थे. वह 14 अगस्त को भाजपा में शामिल हुए थे.

बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि चटर्जी और बनर्जी की सोमवार रात को नयी दिल्ली में राय के साथ लंबी बैठक हुई थी. राय ने मगलवार को संवाददताओं से कहा, ‘‘ पार्टी नेतृत्व ने मुझे सोवन और बैशाखी के साथ बैठक करने को कहा था. हमने विविध मुद्दों पर चर्चा की.... कुछ गलतफहमियां थीं.’’ 

उन्होंने कहा, ‘हर मुद्दा हल हो गया है. मैंने स्पष्ट कर दिया है कि वे पार्टी में ही हैं (चटर्जी के साथ बनर्जी भी भाजपा में शामिल हुई थीं.) वे फिलहाल पार्टी में बने रहेंगे.’ 
चटर्जी ने कहा कि उन्होंने ‘बड़े भाई’ राय के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा की.