Advertisment

कांग्रेस-JDS गठबंधन में दरार?, सिद्धारमैया ने किया दावा, एक बार फिर बनूंगा सीएम

सिद्धारमैया ने दावा किया कि विपक्ष ने उन्हें रोकने के लिए राजनीति में जाति और पैसा दोनों का इस्तेमाल किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
कांग्रेस-JDS गठबंधन में दरार?, सिद्धारमैया ने किया दावा, एक बार फिर बनूंगा सीएम

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

Advertisment

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को दावा किया कि वह एक बार लोगों के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों के आशीर्वाद के साथ वह एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे। हसान में एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने दावा किया कि विपक्ष ने उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए हाथ मिलाया।

सिद्धारमैया ने दावा किया कि विपक्ष ने उन्हें रोकने के लिए राजनीति में जाति और पैसा दोनों का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि लोग मुझे एक बार फिर आशीर्वाद देंगे और मुख्यमंत्री बना देंगे। दुर्भाग्यवश, मैं हार गया, लेकिन यह अंत नहीं है। राजनीतिक जीवन में तो हार और जीत लगे रहते हैं।'

और पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी ने कहा-सिद्धारमैया ने की अनदेखी, किसान उनके प्रति संवेदशील सरकार चुनें

गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जिसके बाद उसने सरकार बनाने का दावा पेश किया था हालांकि फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी सदन में बहुमत साबित करने में असफल रही थी। जिसके बाद एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने राज्य में सरकार का गठन किया।

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

आपको बता दें कि भले ही कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने राज्य में सरकार बना ली हो लेकिन आए दिन गठबंधन में दरार की रिपोर्ट सामने आती रही हैं। हालांकि इन खबरों को बल तब मिला जब खुद सीएम कुमारस्वामी ने खुद कहा कि गठबंधन का दर्द केवल वो ही जानते हैं।

Source : News Nation Bureau

siddaramaiah Chief minister Karnataka
Advertisment
Advertisment
Advertisment