/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/12/95-Farooq.jpg)
पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में हुई दो बड़ी आतंकी घटनाओं के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, 'जितना आतंकवाद बढ़ेगा, उतनी मुसीबत आएगी और उनके मुल्क में ज्यादा मुसीबत आएगी। वहां कुछ भी नहीं रहेगा। अगर यही सूरत रही तो हिंदुस्तान की हुकूमत को भी सोचना पड़ेगा कि अगला कदम क्या होगा।'
Jitna aatankwad badhega, utni musibat aayegi, aur unke mulq me jyada musibat aayegi. Waha kuch bhi nahi rahega. Agar yahi surat rahi to Hindustan ki hukumat ko bhi sochna padega ki agla kadam kya hoga: Former J&K Chief Minister Farooq Abdullah on #SunjwanArmyCampAttackpic.twitter.com/E49O1zRjJB
— ANI (@ANI) February 12, 2018
वहीं इसके उलट मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है।
गौरतलब है कि शनिवार को सुंजवान में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए पाकिस्तान को आतंकवाद रोकने की ज़रूरत है।
फारूख ने कहा कि यदि पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो उसे इसका बुरा परिणाम भुगताना पड़ेगा।
आपको बता दें कि शनिवार को कैंप पर हुए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं एक आम नागरिक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है।
यह भी पढ़े: आतंकी हमलों के बीच सीएम महबूबा ने कहा, पाकिस्तान से युद्ध नहीं बातचीत है शांति का रास्ता
Source : News Nation Bureau