आतंकी हमलों पर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भड़के, कहा - नहीं सुधरा तो मुश्किल में पड़ जाएगा पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में हुई दो बड़ी आतंकी घटनाओं के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
आतंकी हमलों पर पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला भड़के, कहा - नहीं सुधरा तो मुश्किल में पड़ जाएगा पाकिस्तान

पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में हुई दो बड़ी आतंकी घटनाओं के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Advertisment

फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, 'जितना आतंकवाद बढ़ेगा, उतनी मुसीबत आएगी और उनके मुल्क में ज्यादा मुसीबत आएगी। वहां कुछ भी नहीं रहेगा। अगर यही सूरत रही तो हिंदुस्तान की हुकूमत को भी सोचना पड़ेगा कि अगला कदम क्या होगा।'

वहीं इसके उलट मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है।

यह भी पढ़े: फारूक बोले, भारत से संबंध सुधारने के लियेे आतंकवाद रोके पाकिस्तान, नहीं तो होंगे बुरे परिणाम

गौरतलब है कि शनिवार को सुंजवान में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला होने के बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत के साथ संबंधों को सुधारने के लिए पाकिस्तान को आतंकवाद रोकने की ज़रूरत है। 

फारूख ने कहा कि यदि पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो उसे इसका बुरा परिणाम भुगताना पड़ेगा।

आपको बता दें कि शनिवार को कैंप पर हुए आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं एक आम नागरिक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है।

यह भी पढ़े: आतंकी हमलों के बीच सीएम महबूबा ने कहा, पाकिस्तान से युद्ध नहीं बातचीत है शांति का रास्ता

Source : News Nation Bureau

Lashkar E Taiba Terror Attacks pakistan Farooq abdullah
      
Advertisment