उमर अब्दुल्ला का निशाना, कहा-नहीं पता घाटी में क्या कर रहे वार्ताकार

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र पर हमला बोला है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र पर हमला बोला है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
उमर अब्दुल्ला का निशाना, कहा-नहीं पता घाटी में क्या कर रहे वार्ताकार

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र पर हमला बोला है।

Advertisment

अब्दुल्ला ने कहा कि हमें इस बारे में भी नहीं मालूम है कि केंद्र की तरफ से नियुक्त किए गए वार्तकार दिनेश्वर शर्मा की क्या भूमिका है।

उन्होंने कहा, 'हम नहीं जानते कि दिनेश्वर शर्मा की क्या भूमिका है? क्या वह प्रवक्ता है, वार्ताकार हैं या फिर विशेष प्रतिनिधि हैं? क्या उनके लिए कोई निर्धारित समय है या फिर वह यहां अनिश्चिकाल के लिए रहेंगे?'

अब्दुल्ला ने इस दौरान घाटी में आतंक को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आपने मुझसे कहा था कि बुरहान वानी को पैदा करने में मेरा रोल है। पर कभी आपने सोचा कि डेढ़ सालों में आपने कितने बुरहान वानी पैदा किए? मुझ पर अगर एक का इल्जाम है तो आप पर कितनों का है? इस बात का आपको एहसास होना चाहिए।'

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ती हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को नया वार्ताकार नियुक्त किया है और उन्हें सभी पक्षों से बात करने का अधिकार दिया गया है।

और पढ़ें: डोकलाम में कम हुए चीनी सैनिकों के रावत के दावे पर चीन ने साधी चुप्पी

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर विधानसभा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र पर हमला बोला है
  • अब्दुल्ला ने कहा कि हमें इस बारे में भी नहीं मालूम है कि केंद्र की तरफ से नियुक्त किए गए वार्तकार दिनेश्वर शर्मा की क्या भूमिका है

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Former CM Omar Abdullah Centre Situation In The Valley
      
Advertisment