/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/30/imran-27.jpg)
इमरान खान ने दिया सुझाव, POK में खुले मंदिर का रास्ता
पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भारतीय श्रद्धालुओं के लिए शारदा पीठ समेत विभिन्न मंदिर खोले जाने की पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान की पेशकश का गुरुवार को स्वागत किया. मुफ्ती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को इस प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए.
महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, 'इन माध्यमों के जरिए शांति की पेशकश करना एक अच्छी पहल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को कश्मीर में शारदा पीठ, कटासराज और अन्य मंदिर भी खोले जाने के पाकिस्तानी पीएम के इस प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए, जिससे निश्चित तौर पर दूरियां कम होंगी और क्षेत्र में शांति स्थापित होगी.'
Great initiative of offering peace through these channels. PM @narendramodi ji should consider the offer by PakPM @ImranKhanPTI for opening of SharadaPeeth in Kashmir, Katasraj & other shrines too this will certainly bridge the gap & usher peace in regionhttps://t.co/QepazetX1m
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) November 29, 2018
बता दें कि महबूबा मुफ्ती का यह ट्वीट भारतीय पत्रकारों से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बातचीत पर आया है.
ख़बरों के मुताबिक इमरान खान ने कहा, 'हम अन्य प्रस्तावों पर भी विचार कर सकते हैं, जिनमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में शारदा पीठ, कटासराज और अन्य हिंदू मंदिरों तक जाने के रास्ते खोले जाना शामिल है.'
Watch Video: पाकिस्तान में रखी गई करतारपुर कॉरिडोर की नींव, देखें इस्लामाबाद से न्यूज नेशन की रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us