आतंकी संगठन अलकायदा ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम कर चुके आतंकी जाकिर मूसा को कश्मीर चीफ घोषित किया है। मूसा को अलकायदा की 'अंसार गजवा-उल-हिंद' का प्रमुख बनाया गया है।
गार्जियन अखबार के मुताबिक, अलकायदा ने ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट के जरिए जारी बयान में कहा कि मूसा को 'अंसार गजवा-उल-हिंद' के कश्मीर शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि ऐसी सूचनाएं सोशल मीडिया से मिल रही है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।
वैद ने कहा, 'मेरे लिए आतंकी, आतंकी है। यह मायने नहीं रखता की वह किस संगठन से जुड़ा है।'
दक्षिण कश्मीर के त्राल के रहने वाले जाकिर राशिद बट उर्फ जाकिर मूसा ने 13 मई को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से अपना नाता तोड़ा था। उसके बाद यह खबर आई थी कि वह नया आतंकी संगठन बनाकर आतंक फैलाएगा।
और पढ़ें: शोपियां और कुलगाम में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक कॉन्सटेबल घायल
आपको बता दें की हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी और सबजार बट के मारे जाने के बाद जाकिर मूसा दक्षिण कश्मीर में काफी सक्रिय रहा है। सुरक्षाबलों को उसकी लंबे समय से तलाश है।
आतंकी जाकिर मूसा ने हिजबुल में रहते हुए पिछले दिनों कहा था कि उसके संगठन का उद्देश्य स्पष्ट है। वह 'कश्मीर में शरियत लागू करने के लिए लड़ाई लड़ रहा है, न कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए।
और पढ़ें: कश्मीर में इस साल सीआरपीएफ ने 75 आतंकवादियों को मार गिराया, 252 अन्य गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau