हरियाणा के पूर्व सीएम ने कोई भी भूमि घोटाला होने से किया इंकार, कहा-मुझे जो भी जमीन मिली पिता विरासत से

हुड्डा ने कहा कि यह दिखाता है कि सरकार कितनी हताश हो चुकी है। यह कदम राफेल जेट सौदे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उठाया गया है।

हुड्डा ने कहा कि यह दिखाता है कि सरकार कितनी हताश हो चुकी है। यह कदम राफेल जेट सौदे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उठाया गया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हरियाणा के पूर्व सीएम ने कोई भी भूमि घोटाला होने से किया इंकार, कहा-मुझे जो भी जमीन मिली पिता विरासत से

पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा (फोटो-IANS)

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल के दौरान हरियाणा में किसी भी तरह के भूमि घोटाले की बात को सिरे से नकार दिया है। राजस्थान में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा में मेरे शासनकाल के दौरान कोई भूमि घोटाला नहीं हुआ। वास्तव में मैंने अपने शासनकाल के दौरान हरियाणा में एक भी इंच जमीन नहीं खरीदी। मुझे जो भी जमीन मिली है, वह मुझे मेरे पिता से विरासत में मिली है।'

Advertisment

हुड्डा और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शनिवार को हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम में एक जमीन सौदे में कथित अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज किया है।

गुरुग्राम के खेड़की दौला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हुड्डा ने कहा कि उनके खिलाफ यह साजिश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा रची गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्रतिशोध की भावना के साथ कार्य कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, '10 साल तक हरियाणा का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद मैंने किसी पार्टी के खिलाफ प्रतिशोध की भावना के साथ काम नहीं किया। लेकिन, यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार बदले की राजनीति कर रही है।'

उन्होंने कहा हालांकि एम.एल. खट्टर सरकार ने भू-घोटाले की जांच के लिए एक विशेष आयोग गठित किया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है लेकिन इसके पहले ही भाजपा सरकार ने एफआईआर दर्ज करा दी है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, माओवादी 'शुभचिंतक' हैं दिग्विजय समेत कई बड़े नेता

हुड्डा ने कहा कि यह दिखाता है कि सरकार कितनी हताश हो चुकी है। यह कदम राफेल जेट सौदे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि अगर उनके और वाड्रा के खिलाफ भूमि घोटाले के पुख्ता सबूत हैं तो हम दोनों को खुलेआम घूमने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

उन्होंने राफेल विमान सौदे को लेकर उठ रहे सवालों पर केंद्र की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठाया।

उन्होंने केंद्र से एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग की, जो राफेल मुद्दे की जांच करे ताकि लोग सच से अवगत हो सकें।

Source : IANS

BJP congress BJP Government Land Scam bhupinder singh hooda Robert Vadra Haryana
Advertisment