एस. जयशंकर ने मंत्री के रूप ली शपथ. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में भारतीय जनता पार्टी की अगुवई में एनडीए की अप्रत्याशित जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. पीएम मोदी को शाम के 7 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) उनके मंत्रिपरिषद के साथ शपथ दिलवाएंगे. पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर केंद्र सरकार में मंत्री बन सकते हैं.
गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में वो मोदी सरकार की कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. गुरुवार को एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. 7, लोक कल्याण मार्ग (PM आवास) पर उन लोगों को चाय पर बुलाया गया है, जो कि आज शाम पर मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.