नहीं रहे दिल्ली HC के जज राजिन्द्र सच्चर, मुस्लिमों की भलाई के लिए की थी सिफारिश

दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिन्द्र सच्चर का शुक्रवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिन्द्र सच्चर का शुक्रवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नहीं रहे दिल्ली HC के जज  राजिन्द्र सच्चर, मुस्लिमों की भलाई के लिए की थी सिफारिश

दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजिन्द्र सच्चर का शुक्रवार को यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 

Advertisment

सच्चर के परिवार के सदस्य ने बताया, 'उन्हें दो सप्ताह पहले फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन दोपहर करीब 12 बजे हुआ।'

सच्चर का जन्म 22 दिसंबर 1923 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 2005 में कांग्रेस नीत केंद्र सरकार की गठित सच्चर समिति की अध्यक्षता की थी। इस समिति ने भारत में मुसलमानों की समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति पर रिपोर्ट दाखिल की थी।

403 पेज की रिपोर्ट को 30 नवंबर, 2006 को लोकसभा में पेश किया गया था। पहली बार मालूम हुआ कि भारतीय मुसलमानों की स्थिति अनुसूचित जाति-जनजाति से भी खराब है।

जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता सच्चर 6 अगस्त 1985 से 22 दिसंबर 1985 तक दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग को SC ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Source : IANS

Rajinder Sachar Sachar Committee judge dead
Advertisment