मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की पूर्व CM अखिलेश यादव ने इस अंदाज में दी बधाई

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है और ये गोरखपुर से लगातार पांच बार बीजेपी के सांसद रहे हैं.

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है और ये गोरखपुर से लगातार पांच बार बीजेपी के सांसद रहे हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की पूर्व CM अखिलेश यादव ने इस अंदाज में दी बधाई

CM योगी को अखिलेश ने जन्मदिन की ऐसे दी बधाई

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. मूल रूप से उत्तराखंड के राजपूत परिवार में जन्मे आदित्यनाथ का असली नाम अजय सिंह है और ये गोरखपुर से लगातार पांच बार बीजेपी के सांसद रहे हैं. उन्होंने पहली बार 26 वर्ष की आयु में 1998 में लोकसभा चुनाव जीता था. उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके बधाई दी है. योगी आदित्यनाथ वर्तमान में यूपी सीएम होने के साथ-साथ गोरखपुर के गोरक्ष पीठ मठ के महंत भी हैं. इसके अलावा वे एक धार्मिक संगठन हिंदू युवा वाहिनी के प्रमुख भी हैं.

Advertisment

और पढ़ें: अब 'बुआ' शब्द से चिढ़ने लगे अखिलेश यादव, पत्रकारों से कही ये बड़ी बात

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी के जन्मदिन के मौके पर कहा, 'मैं जन्मदिन को बहुत गंभीरता से नहीं लेता हूं क्योंकि आपकी उम्र के 1 साल कम हो गए.' वहीं बसपा के साथ टूटे गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हां हम विचार कर रहे हैं कि उपचुनाव में कैसे लड़ेंगे, रास्ते अलग हुए हैं लेकिन सम्मान अभी भी वही है. इसके साथ सपा अध्यक्ष ने लोगों को ईद की भी बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की बधाई. योगी जी ने उत्तर प्रदेश को, विशेषकर कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों में बदलाव लाने में सराहनीय काम किया है, और साथ ही कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'

गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा कि, 'उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नये मापदंड स्थापित करेगा. आपकी दीघार्यु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं. योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास एवं सुशासन के पथ पर तेजी से अग्रसर है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीघार्यु की प्रभु से कामना करता हूं.'

ये भी पढ़ें: अब मोबाइल नंबर की तरह बदल सकेंगे गाड़ी का नंबर, कैबिनेट ने इन 8 फैसलों पर लगाई मुहर

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी उन्हे बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीघार्यु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें.'

हालांकि, योगी अपना जन्म दिन नहीं मनाते. नाथ पंथ की परंपरा के अनुसार, संन्यास लेने के बाद योगी का दूसरा जन्म हो जाता है. इसके बाद उनका पहले जन्म से कोई वास्ता नहीं रहा. इसलिए वे अपना जन्मदिन नहीं मनाते. इसके बावजूद उनके समर्थक इसे लेकर उत्साहित रहते हैं.

Source : IANS

BJP Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Uttar Pradesh BSP SP Yogi Adityanath Birthday Former Cm Akhilesh Yadav
Advertisment