/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/14/17-37-shivraj-5-5-57.jpg)
शिवराज सिंह चौहान
पूरी दुनिया जहां आज वेलेंटाइन की खुमारी में डूबी हुई है. वहीं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने अलग अंदाज में वेलेंटाइन डे पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के लोगों को प्यार के त्योहार पर ढेर सारा प्यार दिया है. उन्होंने खुद को जनता के प्रति समर्पित बताया है। उन्होंने अपने टि्वटर एकांउट पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आई लव माई मध्यप्रदेश और आई लव माई इंडिया. आप सभी को वेलेंटाइन डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
I 💗 my Madhya Pradesh.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2019
I 💗 my India. 🇮🇳 #HappyValentinesDay
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान इस बार मुख्यमंत्री तो नहीं बन पाए लेकिन अपने बयानों से काफी चर्चें में रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि फिक्र न करें टायगर अभी जिंदा है. वहीं राफेल सौदे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्दी खांसी न मलेरिया हुआ, ये गया यारों इसको राफेलेरिया हुआ.