पूर्व CJI आदर्श सेन आनंद का निधन, पुरानी गाड़ियों के खिलाफ दिए बेबाक फैसले के लिए थे मशहूर

देश के पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) आदर्श सेन आनंद का शुक्रवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया।

देश के पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) आदर्श सेन आनंद का शुक्रवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पूर्व CJI आदर्श सेन आनंद का निधन, पुरानी गाड़ियों के खिलाफ दिए बेबाक फैसले के लिए थे मशहूर

पूर्व CJI आदर्श सेन आनंद( फाइल फोटो)

देश के पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) आदर्श सेन आनंद का शुक्रवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया। जस्टिस आनंद सेन काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे।
आदर्श सेन देश के 29वें सीजेआई के रूप में कार्यरत थे।

Advertisment

इनका कार्यकाल 10 अक्तूबर, 1998 से 31 अक्तूबर 2001 तक रहा।

आपको बता दें कि जस्टिस आनंद का जन्म 1 नवंबर 1936 को हुआ था। उन्होंने जम्मू और कश्मीर यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी, जिसके बाद वे 38 साल की उम्र में जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट में एडिशनल जज बन गए।

राहुल की जाति पर राज बब्बर का शाह पर वार, कहा- हिंदू नहीं वो जैन हैं

हालांकि, 1976 में वे जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट में परमानेंट जज बने। इस दौरान उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में भी जज का पद संभाला, जहां से वह देश के 29वें सीजेआई बने।
जस्टिस आनंद को उनकी पुरानी गाड़ियों के खिलाफ दिए फैसले के लिए भी जाना जाता है।

जस्टिस आनंद ने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमें द कॉन्सटीट्यूशन ऑफ जम्मू और कश्मीर- इट्स डेवलपमेंट एंड कमेंट्स भी शामिल है।

उन्हें लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से डिग्री और डॉक्टरेट इन लॉ के अवॉर्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Source : News Nation Bureau

Chief Justice Of India justice adarsh sein anand 29th cji
      
Advertisment