/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/26/35-TSRSubramanian.jpg)
भारत सरकार में पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमण्यम (फोटो ANI)
भारत सरकार में पूर्व कैबिनेट सचिव रहे टीएसआर सुब्रमण्यम का आज सुबह निधन हो गया है। वह 79 साल के थे।
भारतीय प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर सुब्रमण्यम की मौत की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'हम टीएसआर सुब्रमण्यम की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं।'
एसोसिएशन ने आगे लिखा, 'वह हम सभी के बीच बहुत महान शख्स थे, उनका निधन आईएएस बिरादरी और देश के लिए बड़ी क्षति है।'
Former Cabinet Secretary TSR Subramanian passes away. (file pic) pic.twitter.com/ZWVXpmn1IJ
— ANI (@ANI) February 26, 2018
और पढ़ें: बीवी ने मायके से आने में की देरी, बेटी को जिन्दा जलाया
सुब्रमण्यम नौकरशाहों और राजनयिकों के उस ग्रुप में शामिल थे जिनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कई नागरिक सेवाओं में कई सुधार किए थे।
सुब्रमण्यम यूपी कैडर के 1961 बैच के आईएएस ऑफिसर रहे हैं। वह 1 अगस्त 1996 से 1 मार्च 1998 तक कैबिनेट सेक्रेटरी रहे हैं।
और पढ़ें: छात्रों के बीच सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में स्कूल का MD गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau