नोटबंदी फर्जीवाड़े मामले में एक्सिस बैंक के पूर्व ब्रांच मैनेजर विनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर

एक्सिस बैंक के पूर्व ब्रांच मॅनेजर विनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका को आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने खारिज कर दिया। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटबंदी के दौरान धोखाधड़ी के मामले में विनीत गुप्ता को गिरफ्तार किया था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
नोटबंदी फर्जीवाड़े मामले में एक्सिस बैंक के पूर्व ब्रांच मैनेजर विनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका नामंजूर

नोटबंदी फर्जीवाड़े मामले में एक्सिस बैंक के विनीत गुप्ता की जमानत याचिका नामंजूर

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने एक्सिस बैंक के पूर्व ब्रांच मैनेजर विनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटबंदी के दौरान धोखाधड़ी के मामले में विनीत गुप्ता को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

हालांकि उन्होंने कहा कि मनी लॉंड्रिंग मामले में उनकी जमानत याचिका एक दूसरे कोर्ट के समक्ष भी लंबित है तो जब तक उस पर फ़ैसला नही आ जाता पुलिस उन्हे गिरफ्तार नही कर सकती है।

अयोध्या के कनक मंदिर मे हुई भगदड़, एक महिला की मौत, कई लोग घायल

इस मामले में ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी तरफ से कार्रवाई की थी और बैंक की ब्रांच का सर्वे किया था। बाद में आरोपियों के मकानों की तलाशी भी ली गई थी। ईडी ने बैंक को 11 एकाउंट का ऑपरेशन बंद करने के लिए नोटिफिकेशन दिया और जांच में कुछ ज्वैलर्स, एंट्री ऑपरेटरों और अन्य लोगों पर फोकस किया।

ईडी ने कहा, 'नोटबंदी के बाद कुछ लोगों के पास बड़ी संख्या में पुरानी करेंसी थी, जिसे वे ऊंचे रेट पर भी गोल्ड में खपाने का जुगाड़ ढूँढ रहे थे। ऐसे लोगों से ज्वैलर्स ने संपर्क किया और 45000 से 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से एडवांस के तौर पर कैश कलेक्ट किया।

LIVE: हैदराबाद में IPL 10 ओपनिंग सेरेमनी शुरू, सचिन, गांगुली, सहवाग का 'जय हो' की धुन के साथ स्वागत

प्रोफेशनल सीए से लैस मनी लॉन्ड्रिंग करने वालों ने कई शेल कंपनियों के जरिए बैंकिंग चैनलों को यूज किया। बुलियन डीलर्स को आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर किया गया, जिसके बदले फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी दी गई।'

Source : News Nation Bureau

Vineet Gupta anticipatory bail demonetization Axis Bank Rejected फेसबुक scam
      
Advertisment