गोवा में पूर्व भाजपा मंत्री कांग्रेस में शामिल

गोवा में पूर्व भाजपा मंत्री कांग्रेस में शामिल

गोवा में पूर्व भाजपा मंत्री कांग्रेस में शामिल

author-image
IANS
New Update
Former BJP

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भाजपा से इस्तीफा देने के एक दिन बाद गोवा के पूर्व मंत्री माइकल लोबो मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

Advertisment

लोबो ने कहा कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडू राव की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस 2022 में 22 सीटें जीतेगी। गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस इस बदलाव की शुरुआत करेगी।

लोबो ने 10 जनवरी को भाजपा से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि गोवा में भाजपा अपने कोर पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है।

लोबो ने कहा, भाजपा के साथ मेरी काफी अच्छी, लंबी यात्रा रही है। भाजपा कार्यकर्ता पार्टी से नाखुश हैं। शायद मैं गलत भी हो सकता हूं। मैंने अपनी आंखों से जो देखा है, अपने कानों से जो सुना है, वही कह रहा हूं। दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पार्टी ने अलग तरह से काम किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment