देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का 91 वर्ष की उम्र में निधन

देश के जाने-माने न्यायविद और पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन हो गया है.  उन्होंने 91 साल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

देश के जाने-माने न्यायविद और पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन हो गया है.  उन्होंने 91 साल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी

पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश के जाने-माने न्यायविद और पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन हो गया है.  उन्होंने 91 साल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. बता दें कि सोराबजी पहले 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे थे. इसके बाद उन्होंने 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाई. सोली सोराबजी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बड़े पक्षधर रहे थे. उन्होंने भारत के सर्वोच्च न्यायालय में कई एतिहासिक मामलों में प्रेस की स्वतंत्रता का बचाव किया है और प्रकाशनों पर सेंसरशिप आदेशों और प्रतिबंधों को रद्द करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Source : News Nation Bureau

पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी Former Attorney General Former Attorney General Soli Sorabjee सोली सोराबजी Indian Jurist Soli Sorabjee
Advertisment