असम के पूर्व मुख्यमंत्री और असम गण परिषद के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार महंत (Prafulla Kumar Mahanta) ने रविवार को संशोधित नागरिकता अधिनियम (citizenship amendment act) के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि ‘हिटलर की नाजी जर्मनी’ की तर्ज पर भारत आगे बढ़ रहा है. असम गण परिषद के नेता एवं प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके महंत ने पार्टी नेतृत्व की आलोचना की और आरोप लगाया कि सत्ता के लालच में मौजूदा नेतृत्व ने असम के लोगों के साथ धोखा किया है.
महंत ने कहा, ‘भारत ठीक उसी तर्ज पर आगे जा रहा है जैसे हिटलर का नाजी जर्मनी आगे बढ़ रहा था. हम सावधान नहीं होंगे तो यह हमारे लिए खतरनाक होगा.'
इसे भी पढ़ें:मुस्लिम राष्ट्र भारत के करीब आए, कांग्रेस को लगा डर, CAA पर भारतीय मुसलमानों से बोला झूठ: PM मोदी
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री और एक बागी नेता के बीच हुई साजिश के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की उनकी सुरक्षा कवर वापस ले ली गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के अबतक भाजपा (BJP) के नेतृतव वाले राजग (NDA) में बने रहने और राज्य सभा में इस विधेयक का समर्थन किये जाने के बावजूद वह लगातार संशोधित नागरिकता कानून का हर प्लेटफार्म पर विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि एनएसजी (NSG) की सुरक्षा कवर वापस लिये जाने की सूचना उन्हें शनिवार को दी गयी.
Source : Bhasha