/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/22/vedmalik-93.jpg)
वेद मलिक( Photo Credit : फाइल फोटो)
पूर्व आर्मी चीफ जनरल वेद मलिक (Ved Malik) ने चीन (China) के हालिया आक्रामक रवैये को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीन एलएसी लगातार टकराव की स्थिति बना रहा है. इसके लिए भारत के अमेरिका के साथ संबंध वजह नहीं है. इसके लिए काफी पहले ही रणनीति बन चुकी थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं ऐसे लोगों से सहमत नहीं हूं जो सोचते हैं कि भारत के साथ चीन के हालिया रणनीतिक आक्रामक रवैये के लिए अमेरिका के साथ भारत के करीबी संबंध जिम्मेदार हैं. चीन ने भारत की नीति पर मन उसी समय बना लिया था जब उसने 1963 में पाकिस्तान (Pakistan) के साथ समझौता कर उसके साथ परमाणु तकनीक साझा की थी.
I don't agree with people who think India's close relation with US are responsible for China's recent strategic aggressive attitude towards India. China had made up mind on India policy when it signed Bdy Agreement with Pakistan in Mar 1963 & later passed on nuclear tech to it.
— Ved Malik (@Vedmalik1) May 21, 2020
यह भी पढ़ेंः CM योगी आदित्यनाथ ने अपनी ही दुकानों पर चलवाया बुल्डोजर, 200 से ज्यादा दुकानें जमींदोज
दरअसल पिछले कुछ दिनों से एलएसी पर चीन लगातार भारत के साथ टकराव पैदा कर रहा है. कई बार दोनों देशों के सैनिकों के बीच मारपीट तक की खबरें सामने आ चुकी हैं. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. चीन के खिलाफ दुनियाभर के देश एकजुट हो रहे हैं. कई विदेशी कंपनियां चीन से बाहर निकल चुकी हैं. इनमें से कुछ कंपनियों ने भारत का रुख कर लिया है. इसी से चीन बौखलाया हुआ है.
Source : News Nation Bureau