बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने किया नया खुलासा

पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने किया नया खुलासा

पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह

पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वीके सिंह ने मंगलवार को कहा कि एयर स्ट्राइक सिर्फ एक जगह हुई थी. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने टारगेट को सावधानीपूर्वक चुना था, ताकि रिहाईशी इलाका या कोई आम नागरिक इसकी चपेट में न आ जाए.

Advertisment

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था कि इस एयर स्‍ट्राइक में 250 आतंकी ढेर हो गए थे. शाह के बयान पर वीके सिंह ने कहा कि बिल्डिंग में रह रहे लोगों के आधार पर यह आंकड़ा दिया गया था, जो यह एक अनुमान है. अमित शाह इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बालाकोट एयरस्ट्राइक पर AAP नेता अतिशी ने कहा, अमित शाह सेना पर सवाल खड़े कर रहे

वहीं जनरल वीके सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा है, 'किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “एयरस्ट्राइक" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.'

यह भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह ने PM मोदी से पूछा-आप मौन हैं, देश जानना चाहता है झूठा कौन है

राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी

इसका जवाब देते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि उचित सम्मान के साथ मैं दिग्विजय सिंह जी से पूछना चाहूंगा कि क्या राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी या एक आतंकी घटना? किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh USA Digvijay Singh Air Strike prakash Javdekar Air Strike Evidence Osama Operation
Advertisment