विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार निरोधक कानूून के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार में धर्मसोत वन मंत्री थे। इन पर 25,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार संभागीय वनाधिकारी गुरमनप्रीत सिंह व ठेकेदार हम्मी से पूछताछ पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग में गड़बड़ी के आरोप में धर्मसोत को हिरासत में लिया है।
अधिकारियों ने कहा कि, पूर्व मंत्री के गिरफ्तार किए गए वन अधिकारियों के साथ संबंध थे।
पूर्व कांग्रेस मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के साथ सहयोगी के तौर पर काम कर रहे एक स्थानीय पत्रकार कमलजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS