फॉरेंसिक एक्सपर्ट की एक टीम ने शनिवार को डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित हेडक्वॉर्टर की जांच के दूसरे दिन उस 'गुफा' का मुआयना किया जहां गुरमीत सिंह कथित तौर पर महिलाओं के साथ रेप करता था।
हरियाणा सरकार के एक अधिकारी सतीश मेहरा ने बताया कि 'गुफा' का मुआइना आईआईटी रूरकी की एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने किया। जांच में डेरा आवास से साध्वी निवास जाने का एक रास्ता भी मिला है।
रेप की पीड़िता जिसकी शिकायत के बाद डेरा प्रमुख को सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त को दोषी ठहराया था। गुरमीत सिंह 'गुफा' में साध्वियों के साथ रेप का दोषी पाया गया है।
हरियाणा के सूचना और जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने बताया, 'आईआईटी रूरकी की एक फॉरेंसिंक टीम आज डेरा पहुंची और डेरा के गुफा की जांच की।'
यह भी पढ़ें: पंचकूला में हिंसा भड़काने के लिये हुई 5 करोड़ की फंडिंग, चमकौर सिंह के बाद दो और गिरफ्तार
मेहरा ने कहा, 'फॉरेंसिक एक्सपर्ट दूसरी टीमों के साथ सहयोग कर रहे थे जो पहले से ही वहां सर्च ऑपरेशन में लगे हुए थे।'
साथ ही मोहरा ने बताया, 'हमें एक खिड़कीनुमा रास्ता मिला है जो डेरा आवास से साध्वी निवास तक जाता है। टीम इसकी जांच कर रही है।'
डेरा के कई पूर्व समर्थक यह कह चुके हैं कि गुफा में गुरमीत सिंह और उसके करीबियों के अलावा और किसी को वहां जाने की इजाजत नहीं थी।
बता दें कि जिस महिला ने गुरमीत सिंह के खिलाफ शिकायत की थी उसने बताया था कि गुफा में उसे बुलाया गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। महिला ने यह भी बताया था कि उसके साथ दुष्कर्म से पहले उसने कई और महिलाओं को भी गुफा से रोते हुए बाहर आते हुए देखा था।
यह भी पढ़ें: पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के घर CBI का छापा, आपराधिक साजिश का मामला दर्ज
पीड़ित महिला के मुताबिक गुफा की एंट्री पर लड़कियों को सुरक्षा के तौर पर लगाया जाता था।
बहरहाल, मेहरा ने बताया कि डेरा की जांच में पांच लड़के भी मिले हैं जिसमें दो नाबालिग हैं। दोनों नाबालिग हरियाणा के कैथल और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों को जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया है।
यह पूछे जाने पर कि वे दोनों बच्चे वहां क्या कर रहे थे, मेहरा ने कहा कि इसके बारे में जिला बाल सुरक्षा अधिकारी उन बच्चों से जानने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: B'day: 'सौगंध' से 'टॉयलेट..' तक इतना बदला अक्षय कुमार का लुक
HIGHLIGHTS
- सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के हेडक्वॉर्टर की तलाशी का दूसरा दिन
- गुरमीत सिंह के 'गुफा' की हुई तलाशी, साध्वियों को गुरमीत के गुफा से जोड़ने वाला सुरंग मिला
- अवैध पटाखा फैक्ट्री, लक्जरी कार और डेरा में रहे दो नाबालिग बच्चे भी मिले
Source : News Nation Bureau