विदेश सचिव जयंशकर ने बांग्लादेश पीएम शेख हसीना से की मुलाकात, 1 अप्रैल को आएंगी भारत

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात कर उनकी इस साल की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारी के पहलुओं पर चर्चा की।

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात कर उनकी इस साल की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारी के पहलुओं पर चर्चा की।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
विदेश सचिव जयंशकर ने बांग्लादेश पीएम शेख हसीना से की मुलाकात, 1 अप्रैल को आएंगी भारत

फाइल फोटो

विदेश सचिव एस. जयशंकर ने गुरुवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात कर उनकी इस साल की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारी के पहलुओं पर चर्चा की। 
जयशंकर यहां बीजिंग होते हुए आए हैं। वे अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद शाहीदुल हक के बुलावे पर 23-24 फरवरी को यहां की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। 

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शेख हसीना की नई दिल्ली की यात्रा अप्रैल में होने की संभावना है। इस पर चर्चा के अलावा जयशंकर ने उनसे भारत-बांग्लादेश संबंधों और इस क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम के बारे में चर्चा की।

 
दोनों देशों के विदेश सचिवों ने द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों की समीक्षा की और जून 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के उत्कृष्ट क्रियान्वयन सराहना की। दोनों पक्षों ने सुरक्षा और सीमा प्रबंधन, व्यापार और वाणिज्य, बिजली, ऊर्जा, जहाजरानी, रेल आदि के क्षेत्रों में विभिन्न द्विपक्षीय तंत्रों की हाल की बैठकों के दौरान लिए गए निर्णयों का जायजा लिया।

इसे भी पढ़े: क़तर और भारत के बीच अहम समझौते, वीज़ा, साइबरस्पेस और निवेश पर बनी बात

बयान में कहा गया कि दोनों देशों के विदेश सचिवों ने भी आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। इस यात्रा से लौटने से पहले उनकी विदेश मंत्री एएच महमूद अली से मुलाकात की संभावना है। वे शुक्रवार की सुबह ढाका से रवाना हो जाएंगे। 

Source : IANS

Sheikh Hasina
      
Advertisment