सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी को जानकारी देगा DGMO

विदेश सचिव एस जयशंकर और डायरेक्टर ऑफ मिलेटरी ऑपरेशन यानि की डीजीएमओ रनवीर सिंह मंगलवार को सासंदों के एक समूह को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक पर पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी को जानकारी देगा DGMO

फाइल फोटो

विदेश सचिव एस जयशंकर और डायरेक्टर ऑफ मिलेटरी ऑपरेशन यानि की डीजीएमओ रनवीर सिंह मंगलवार को सासंदों के एक समूह को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देंगे। गौरतलब है कि लोकसभा सचिवालय की तरफ से एक नोट जारी करके पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी को सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी देने के लिए कहा गया था।

Advertisment

पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में ये जानकारी दी जाएगी। यह कमेटी वर्तमान में भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर सर्जिकल स्ट्राइक के महत्व को लेकर चर्चा करेगी।इससे पहले भी रक्षा के मुद्दे पर डीजीएमओ पार्लियामेंट्री कमेटी को सर्जिकल स्ट्राइक पर ब्रीफिंग कर चुकी है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के रजौरी में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की है जिसमें सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

गौरतलब है कि उरी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने एलओसी पार जाकर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी जिसमें 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे और उनके कई लॉन्चिंग पैड को इंडियन आर्मी ने तबाह कर दिया था।

Source : News Nation Bureau

Foreign Secretary S Jaishankar Uri Attack DGMO parliament panel
      
Advertisment