विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मंगलवार को जाएंगी किर्गिस्तान

सीएफएम बैठक में 13-14 जून को बिश्केक में होने वाले आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मंगलवार को जाएंगी किर्गिस्तान

File Pic (सुषमा स्वराज)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को किर्गिस्तान के दौरे पर जाएंगी, जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों (सीएफएम) की दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह दूसरी सीएफएम बैठक होगी जिसमें भारत एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लेगा.

Advertisment

सुषमा स्वराज ने अप्रैल 2018 में बीजिंग में पिछली सीएफएम बैठक में भाग लिया था. बयान में कहा गया है, "भारत ने पिछले साल के दौरान किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता में विभिन्न एससीओ संवाद तंत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया. अगला एससीओ शिखर सम्मेलन जून में बिश्केक में होगा."

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पेड न्यूज के इतने मामले जानकर रह जाएंगे दंग, चुनाव आयोग ने किया खुलासा

सीएफएम बैठक में 13-14 जून को बिश्केक में होने वाले आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- MeeToo: पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की मानहानि मामले में आज कोर्ट में पेशी

HIGHLIGHTS

  • सुषमा स्वराज मंगलवार को किर्गिस्तान के दौरे पर
  • सीएफएम बैठक में लेंगी हिस्सा
  • कई मद्दों पर करेंगी बातचीत

Source : IANS

Two Days Meeting CFM SCO Kirigistan Addressing to India Foreign Minister Sushma Swaraj sco-summit
      
Advertisment