रूस से लौटते समय तेहरान पहुंची सुषमा स्वराज, आपसी हितों के मुद्दों पर की चर्चा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को रूस के सोची से लौटते समय अचानक ईरान पहुंच गईं और उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ के साथ तेहरान में दोपहर के भोजन पर मुलाकात की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को रूस के सोची से लौटते समय अचानक ईरान पहुंच गईं और उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ के साथ तेहरान में दोपहर के भोजन पर मुलाकात की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
रूस से लौटते समय तेहरान पहुंची सुषमा स्वराज, आपसी हितों के मुद्दों पर की चर्चा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शनिवार को रूस के सोची से लौटते हुए अचानक ईरान पहुंच गई।

Advertisment

उन्होंने तेहरान में अपने ईरानी समकक्ष जावेद जरीफ के साथ दोपहर के भोजन पर मुलाकात की। उनका यह दौरा चाबाहार बंदरगाह विकास परियोजना के प्रथम चरण के उद्घाटन से एक दिन पहले हुआ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों मंत्रियों ने आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, 'हमारे पारस्परिक क़रीबी और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ईरान के विदेश मंत्री डॉ. जावेद जरीफ के साथ लंच पर मुलाकात की।'

सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 16वीं बैठक में भाग लेने के लिए सोची गई थीं।

और पढ़ेंः सुब्रमण्यम स्वामी ने किया दावा, अगली दीवाली राम मंदिर में मनाएंगे

शनिवार की इस बैठक का ऐसे समय में विशेष महत्व है, जब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान चाबाहार बंदरगाह के पहले चरण का नियंत्रण भारत को रविवार को सौंपेगा, जो कि निर्धारित वक्त से डेढ़ साल पहले ही पूरा हो गया है।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी इस बंदरगाह के पहले चरण का रविवार को उद्घाटन करेंगे।

सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी रविवार के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से सुषमा स्वराज के इस समारोह में शामिल होने की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

और पढ़ेंः SEO में बोली सुषमा स्वराज 'आतंकवाद को किसी धर्म से न जोड़ें'

Source : IANS

News in Hindi russia Sushma Swaraj iran Tehran Foreign Minister
Advertisment