Advertisment

विदेश मंत्री जयशंकर आज से तीन यूरोपीय देशों की यात्रा पर

विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार से स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की चार दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
S Jaishankar

अफगानिस्तान पर तालिबान राज से जुड़ी बातचीत होगी केंद्र में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ भारत के सहयोग को मजबूती देने के उद्देश्य से विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार से स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की चार दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे. जयशंकर सबसे पहले स्लोवेनिया पहुंचेंगे जहां उनका शुक्रवार को ईयू के सदस्य राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है. विदेश मंत्रालय (एमईए) के मुताबिक जयशंकर स्लोवेनिया का अपना दो दिवसीय दौरा बृहस्पतिवार को शुरू करेंगे. इस दौरान वह देश के नेतृत्व से मुलाकात के साथ ही अपने स्लोवेनियाई समकक्ष एंजे लोगर के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे. मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता अभी स्लोवेनिया कर रहा है और उसने ईयू राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में शामिल होने के लिए जयशंकर को आमंत्रित किया है.

स्लोवानिया में बीएसएफ की बैठक में भी होंगे शामिल
जयशंकर स्लोवेनिया में हो रहे ब्लेड स्ट्रेटजिक फोरम (बीएसएफ) में शामिल होंगे और ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कानून-आधारित व्यवस्था के लिये साझेदारी’ विषय पर परिचर्चा में हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'वह ईयू के अपने समकक्षों के साथ परस्पर हितों के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.' ऐसा समझा जा रहा है कि ईयू के अपने समकक्षों के साथ जयशंकर की बैठक में अफगानिस्तान में बनती स्थिति पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी. मंत्रालय ने कहा, 'तीन सितंबर को अपने क्रोएशिया दौरे में विदेश मंत्री वहां के विदेश मंत्री गार्डन ग्रिलिक रेडमैन और क्रोएशियाई नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.' बयान के मुताबिक चार-पांच सितंबर को डेनमार्क दौरे के दौरान जयशंकर इंडो-डैनिश ज्वॉइंट कमीशन मीटिंग (जेसीएम) के चौथे दौर की, वहां के विदेश मंत्री जेप्पे कोफोड के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे'

अफगानिस्तान की पृष्ठभूमि में यात्रा का है महत्व
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'जेसीएम के दौरान हरित रणनीतिक साझेदारी के तहत हमारे द्विपक्षीय सहयोग की व्यापक समीक्षा की जाएगी. यह साझेदारी सितंबर 2020 में डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान स्थापित की गई थी.' बयान में कहा गया है, 'विदेश मंत्री की यात्रा तीन मध्य यूरोपीय देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा और यूरोपीय संघ के साथ हमारे बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने का अवसर देगी.'

HIGHLIGHTS

  • एस जयशंकर आज से स्लोवेनिया, क्रोएशिया और डेनमार्क की यात्रा पर
  • अफगानिस्तान की पृष्ठभूमि पर हो रही यात्रा के हैं गहरे निहितार्थ
  • ईयू के विदेश मंत्रियों के साथ परस्पर हितों के मुद्दों पर भी चर्चा
अफगानिस्तान यूरोपीय संघ afghanistan Foreign Minister Dr S Jaishankar बीएसएफ बैठक एस जयशंकर BSF Meeting विदेश मंत्री European Union
Advertisment
Advertisment
Advertisment