logo-image

भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बलों को दिखे UAV, बढ़ी चौकसी

सर्जिकल स्ट्राइक के भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव बरकरार है। पिछले कई दिनों में सुरक्षा बलों को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर मानवरहित विमान नज़र आए हैं।

Updated on: 04 Oct 2016, 07:04 PM

नई दिल्ली:

सर्जिकल स्ट्राइक के भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव बरकरार है। पिछले कई दिनों में सुरक्षा बलों को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर मानवरहित विमान नज़र आए हैं। 

बीएएफ ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा को बढ़ाने के उपायों के तहत, सुरक्षा बल बांग्लादेश के साथ लगने वाले पूर्वी मोर्चे पर भी सुरक्षा तंत्रों की तैयारी का जायजा ले रहे हैं, जिससे आतंकवादी भारत में घुसपैठ न कर सकें और आतंकी हमला करने के लिये भारत-बांग्लादेश की सीमा का इस्तेमाल न कर सकें।

बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने बताया “निश्चित तौर पर पश्चिमी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस समय सेना और सुरक्षा बल अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। इस समय पश्चिमी सीमा पर तनाव है। लगातार पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी के कारण हमे भा जवाब देना पड़ रहा है। एलऔसी पर सेना के साथ हम सहायक की भूमिका में हैं।”

महानिदेशक शर्मा ने बताया, “बीएसएफ और बांग्लादेशी की बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) की बैठक में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई और साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक के बाद की स्थिति का भी जायजा लिया गया। 

उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सीमा पर अभी तक किसी संदिग्ध गतिविधि की खबर नहीं है, लेकिन सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। 

जानकारी हो कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है।