logo-image

विदेश मंत्रालय ने दिए संकेत, भारत तोड़ सकता है सिंधु जल समझौता

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान से काफी नराज दिख रहा है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सिंधु जल समझौता तोड़ सकता है।

Updated on: 23 Sep 2016, 12:08 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान से काफी नराज दिख रहा है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सिंधु जल समझौता तोड़ सकता है। इस बात को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्परूप ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। स्वरूप ने कहा, ''किसी भी समझौते के दो देशों में आपसी भरोसा और सहयोग होना जरूरी है। यह एकतरफा नहीं हो सकता।''

उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई को लेकर स्वरूप ने कहा कि हमारा काम अपने आप बोलता है और हमारे एक्शन से नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

नवाज शरीफ के डोजियर को लेकर उन्होंने कहा, ''हमें यूएन महासचिव के बयान में इसका कोई जिक्र नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमें डोजियर देने की जरूरत नहीं है, पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।''