विदेश मंत्रालय ने दिए संकेत, भारत तोड़ सकता है सिंधु जल समझौता

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान से काफी नराज दिख रहा है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सिंधु जल समझौता तोड़ सकता है।

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान से काफी नराज दिख रहा है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सिंधु जल समझौता तोड़ सकता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
विदेश मंत्रालय ने दिए संकेत, भारत तोड़ सकता है सिंधु जल समझौता

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्परूप (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना बेस कैंप पर हुए हमले के बाद भारत पाकिस्तान से काफी नराज दिख रहा है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सिंधु जल समझौता तोड़ सकता है। इस बात को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्परूप ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। स्वरूप ने कहा, ''किसी भी समझौते के दो देशों में आपसी भरोसा और सहयोग होना जरूरी है। यह एकतरफा नहीं हो सकता।''

Advertisment

उरी हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई को लेकर स्वरूप ने कहा कि हमारा काम अपने आप बोलता है और हमारे एक्शन से नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

नवाज शरीफ के डोजियर को लेकर उन्होंने कहा, ''हमें यूएन महासचिव के बयान में इसका कोई जिक्र नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमें डोजियर देने की जरूरत नहीं है, पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।''

pakistan Indus Waters Treaty Vikas Swarup
Advertisment