logo-image

चोर होता तो जेल में नहीं, बीजेपी में होता: लालू यादव

देश में चर्चित चारा घोटाला के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही जेल में बंद हों, लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला लगातार जारी है।

Updated on: 08 Jan 2018, 03:35 PM

highlights

  • लालू ने कहा, चोर होता तो जेल नहीं बल्कि बीजेपी में होता
  • चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं लालू प्रसाद यादव

नई दिल्ली:

देश में चर्चित चारा घोटाला के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद भले ही जेल में बंद हों, लेकिन उनके ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला लगातार जारी है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'लालू चोर होता तो जेल में नहीं, बीजेपी में होता।

वैसे यह कोई पहली बार नहीं है कि लालू ट्विटर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

गौरतलब है कि अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने ट्वीट कर लोगों को यह संदेश दिया था कि वे जेल में रहने के बावजूद लोगों से ट्विटर के माध्यम से संदेश देते रहेंगे। उनका ट्विटर हैंडल का कार्य उनके परिवार के लोग और उनके कार्यालय के लोग करेंगे।

और पढ़ें: बेंगलुरू के कैलाश बार में लगी भीषण आग, पांच की मौत

छह जनवरी को चारा घोटाले के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो, रांची की विशेष अदालत ने लालू को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है। लालू फिलहाल रांची की एक जेल में बंद हैं।

और पढ़े: दिल्ली के अक्षरधाम पर हमला करने की थी योजना, पकड़ा गया आतंकवादी