logo-image

एसयूवी से टकराने के बाद पटरी से उतरने से बची विक्रमशिला एक्सप्रेस

एसयूवी से टकराने के बाद पटरी से उतरने से बची विक्रमशिला एक्सप्रेस

Updated on: 22 Dec 2021, 01:25 PM

पटना:

नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री बुधवार सुबह बिहार में एक एसयूवी से टकरा जाने के बाद बाल-बाल बचे।

घटना दैताबंध हॉल्ट के केउल-भागलपुर रेल खंड पर हुई।

रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने वाहनों के लिए दैताबंध पड़ाव पर अवैध रूप से रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण किया है। क्रॉस करते समय एक बोलेरो पटरी पर फंस गई और काफी कोशिशों के बाद भी उसे हटाया नहीं जा सका।

उन्होंने कहा, बोलेरो चालक ने इसकी सूचना निकटतम रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को नहीं दी। विजिबिलिटी कम होने के कारण, ट्रेन के चालकों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को नहीं देखा, जिससे दुर्घटना हुई।

गनीमत रही कि हादसे के बाद ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और उसे सुरक्षित पार कर लिया।

हादसे के बाद जमालपुर जीआरपी ने बोलेरो मालिक और चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.