घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 15 जनवरी तक 78 ट्रेनों को रद्द किया

कई स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं जिनकी मदद से यात्री ट्रेनों के परिचालन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

कई स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं जिनकी मदद से यात्री ट्रेनों के परिचालन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 15 जनवरी तक 78 ट्रेनों को रद्द किया

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड के साथ घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 15 जनवरी तक 78 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

Advertisment

रेल मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक सियालदाह एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, लखनऊ डबल-डेकर एक्सप्रेस, गोरखपुर वीकली एक्सप्रेसस जयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और मऊ एक्सप्रेस ऐसी ट्रेनों में शामिल हैं, जिन्हें रद्द करने का फैसला रेलवे ने लिया है।

इसके अलावा चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस, रोहतक इंटरसिटी, वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस और उनचाहर एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

यह भी पढ़ें: रेलवे ने घटाया शताब्दी का किराया, अन्य ट्रेनों की टिकटें भी होंगी सस्ती

रेलवे हर दिन ट्रेनों की ताजा स्थिति को लेकर सूचना जारी करती है। इसके अलावा कई स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं जिनकी मदद से यात्री ट्रेनों के परिचालन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा ट्रेनों के ड्राइवर को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि घने कोहरे में गाड़ी की गति धीमी रखें। बता दें कि खराबा विजिविलिटी और मौसम के कारण दिल्ली से खुलने वाली 34 ट्रेनें आज देरी से चल रही हैं।

Source : News Nation Bureau

northern railway Train Fog
Advertisment