लाखों भक्तों ने शांतिपूर्ण तरीके से अधारा पाना और नीलाद्री बीजे का दिव्य अनुष्ठान देखा : पुरी कलेक्टर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को दी नई ट्रेनों की सौगात
तबाही की ऐसी वीडियो,आपकी रूह कांप जाएगी! डूब गई Mandi
मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर सुरेंद्र यादव ने उठाए सवाल, 9 जुलाई को चक्का जाम का ऐलान
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी सफलता, शूटर उमेश कुमार गिरफ्तार
मराठी सम्मान की बात करने वाले लोग महिला के साथ कर रहे असभ्य व्यवहार : अबू आजमी
जनता दरबार में लोगों की समस्‍या के समाधान से संतुष्टि मिलती है : पीयूष गोयल
मुंबई: सहार पुलिस स्टेशन में आरोपी ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार

घने कोहरे ने रोकी दिल्ली-एनसीआर की सभी उड़ानें, ट्रेनें भी प्रभावित

दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह सर्द रही और काफी घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा में ठंड से अभी राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह सर्द रही और काफी घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा में ठंड से अभी राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
घने कोहरे ने रोकी दिल्ली-एनसीआर की सभी उड़ानें, ट्रेनें भी प्रभावित

दिल्ली और एनसीआर में छाया कोहरा

दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह सर्द रही और काफी घना कोहरा छाया रहा यहां का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम का सामान्य तापमान है।

Advertisment

शहर का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

घने कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम रही। दिल्ली से सभी उड़ानें स्टैंडबाय पर हैं, कम दृश्यता के कारण फिलहाल कोई परिचालन नहीं किया जा रहा है। 10 विमानों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वहीं रेल सेवाएं भी प्रभावित हुईं जिसके चलते करीब 3 दर्जन ट्रेनें भी रद्द हो गई। 

कम दृश्यता के कारण 40 से अधिक उड़ानों को स्थानांतरित किया गया और दिल्ली हवाई अड्डे पर 90 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं।

मौसम विभाग ने फिलहाल इस ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं जताई है। 

दिल्ली में सुबह सात बजे के आसपास कोहरा इतना घना हो गया कि विजिबिलिटी 50 मीटर से जीरो पर आ गई। सड़कों पर इतना घना कोहरा छाया रहा कि थोड़ी दूर पर पैदल आते लोग और वाहन तक दिखाई भी नहीं दे रहे थे।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: CRPF के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल

Source : News Nation Bureau

Fog fog in delhi NCR
      
Advertisment